Friday, 12 June 2020

एक व्यक्ति का घर हमेशा गंदा रहता था, उसे उपहार में मिला एक गुलदस्ता, कुछ ही दिनों में बदल गया उसका घर, एक अच्छी आदत हमारी सोच बदल सकती है

घर में साफ-सफाई रहती है तो उसका असर हमारी सोच पर होता है, विचार सकारात्मक बनते हैं। घर की गंदगी की वजह से विचारों में नकारात्मकता बढ़ने लगती है। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार एक व्यक्ति अपने घर में बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं रखता था। वह बहुत आलसी था।

एक दिन उसका करीबी दोस्त उसके घर आया। दोस्त ने देखा कि घर बहुत गंदा है। तब उस व्यक्ति ने दोस्त से कहा कि घर को साफ करने का

कोई फायदा नहीं है, ये फिर से गंदा हो जाता है। तब दोस्त उस व्यक्ति को समझाया कि घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए, वरना कई परेशानियां हो सकती हैं। लेकिन वह व्यक्ति दोस्त की बात नहीं समझा। उसने कहा कि साफ-सफाई में समय बर्बाद करने का कोई लाभ नहीं है। एक सुंदर गुलदस्ता उपहार में दिया।

उस व्यक्ति ने वह गुलदस्ता अलमारी के ऊपर रख दिया। इसके बाद जब भी कोई मेहमान उसके घर आता तो उसे सुंदर गुलदस्ता दिखता, वे कहते कि गुलदस्ता तो बहुत सुंदर है, लेकिन घर इतना गंदा है। बार-बार एक ही बात सुनकर उस व्यक्ति ने सोचा कि ये अलमारी साफ कर देता हूं, उसने अलमारी साफ कर दी। अब उसके घर आने वाले लोगों ने कहा कि गुलदस्ता बहुत सुंदर, अलमारी भी साफ है, लेकिन पूरा घर गंदा है। ये बातें सुनकर उस व्यक्ति ने अलमारी के साथ वाली दीवार साफ कर दी।

अब जो भी लोग उसके घर आते सभी उसी कोने में बैठना पसंद करते थे, क्योंकि वहां साफ-सफाई थी। उस व्यक्ति ने एक दिन गुस्से में पूरा घर साफ कर दिया और दीवारों की पुताई भी करवा दी। धीरे-धीरे उसकी सोच बदलने लगी और उसने काम करना शुरू कर दिया। उसका आलस्य दूर हो गया और उसकी सोच बदल गई।

प्रसंग की सीख

इस प्रसंग की सीख यह है कि हमारी एक छोटी सी अच्छी आदत हमारी सोच बदल सकती है, जिससे हमारा जीवन बदल सकता है। अच्छी आदतों से बड़ी-बड़ी बाधाएं भी दूर की जा सकती हैं।



No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...