Thursday, 5 September 2019

आधार कार्ड खो जाने पर घर बैठे नए के लिए ऐसे करें अप्लाई

get lost aadhaar card
How to get lost aadhaar card

हमारे साथ कई बार कुछ अनहोनी हो जाती है और ऐसे में कुछ जरूरी कागजात चोरी हो जाते हैं या तो कई बार किसी भूलवश हमारी कुछ चीजें खो जाती हैं। ओर आज के समय में जरूरी कागजात की लिस्ट में हमारा आधार कार्ड सबसे ऊपर रहता हैं। कुल मिलाके मान लीजिए कि आपका आधार कार्ड को गया तो फिर नया आधार कार्ड आपको कैसे मिलेगा। तो आइए आज इसीके बारेमें जानते हैं।

अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो अब आप ना हों परेशान क्योंकि अब आप घर बैठे नए के लिए ऐसे कर सकते हे अप्लाई।


कई बार हमारे साथ कुछ अनहोनी हो जाती है और ऐसे में हमारे कुछ जरूरी कागजात भी चोरी हो जाते हैं। कई बार किसी भूलवश भी हमारी कुछ चीजें खो जाती हैं। आज के समय में जरूरी कागजात की लिस्ट में आधार कार्ड सबसे ऊपर है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपका आधार कार्ड को गया तो फिर नया आधार कार्ड कैसे मिलेगा। आइए जानते हैं।

get lost aadhaar card

आपका आधार कार्ड खो जाने पर नए आधार कार्ड के लिए आपके पास आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अत्यंत आवश्यक हैं। अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ही आप नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
 
get aadhaar card if mobile number is not registered

यदि आपके रजिस्टर्ड आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर चालू नहीं है तो भी आप आसानी से नया आधार कार्ड निकाल सकते हैं। सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा।

get aadhaar card if mobile number is not registered

इसके बाद आपको वहा पर अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालना है जो आपके पास है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा वह ओटीपी आप वहा डालकर आगे बढ़िए।

Get Aadhaar card by upi

फिर इसके बाद आपको उसी समय 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आप वह भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर तो यूपीआई पेमेंट की मदद से भी कर सकते हैं। बस ओर क्या हो गया😀 इसके बाद आपके आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर आपका नया आधार कार्ड डाक के जरिए आ जायेगा।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...