![]() |
| आपके फोन का मेमोरी कार्ड असली है या नकली |
टैबलेट, स्मार्टफोन, कैमरा और अन्य मोबाइल डिवाइस में अलग अलग मेमोरी कार्ड या एससडी कार्ड रखना पड़ता है। एससडी कार्ड यानी सिक्योर डिजिटल कार्ड असली है या नहीं या फिर उसमें जो स्टोरेज दी गई है वह वास्तव में ही उपलब्ध है या नहीं। इन सब बातों का पता लगाना अब बहुत ही आसान होगया है।
उसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर एससडी इनसाइट नाम का एप गूगल प्ले-स्टोर से आपको डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से आप तुरंत ही असली कार्ड के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं। एक बार आप ये एप को डाउनलोड करके लॉन्च कीजिए और फिर अपने मेमोरी कार्ड को फोन में लगा दीजिए।
आप अपने कार्ड को एक बार फॉर्मेट करके फिर से चेक कर सकते हैं। अगर स्क्रीन पर आपको ये मैसेज "ओरिजिन इज अननोन" आता है तो यह कार्ड ऐसी कंपनी का हो सकता है की जिसके बारेमें एप को जानकारी नहीं है। कई बार फॉर्मेट करने के बाद मेमोरी कार्ड की स्टोरेज कम हो जाती है। ऐसे में यह भी संभव है कि वह मेमोरी कार्ड नकली हो।
अक्सर जब आप एससडी कार्ड बाज़ार से खरीदते हैं तो वो पैकिंग में ही आता है। लेकिन उसके बाद भी नकली कार्ड आपके हाथ मैं आ सकते हैं। तो अगली बार जब भी आप ऐसे कार्ड खरीदते है तो वह समय आप दुकानदार को चेक करने का तरीका भी बता दीजिए और उसको ये कह दीजिए कि अगर कार्ड नकली निकला तो उसे आप वापस कर देंगे। आपके लिए बेहतर है कि हमेशा ब्रांड का ही मेमोरी कार्ड खरीदें और किसी अच्छी दुकान या साइट से ही खरीदें।






No comments:
Post a Comment