Saturday, 7 September 2019

इन वेबसाइट्स पर आपको वारंटी के साथ मिलेंगे सेकेंड हैंड स्मार्टफोन, बिल्कुल सस्ते में बिकते हैं महंगे फोन

Get second hand phone

कई बार हमारे पास कम पैसे होने के कारण कोई महंगी और अच्छी चीज खरीदनी मुश्किल होती है। आजकल सभी जगह स्मार्टफोन का दौर चल रहा है। हर घर में आपको कई सारे स्मार्टफोन दिखमे को मिल जाएंगे। ऐसे में यदि आप कम पैसों में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर एक आशा की किरण लेकर आई है। वैसेतो सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि कई बार क्या होता है कि लोग नए फोन के चक्कर में सस्ते में अपना 1-2 महीने पुराना फोन बेच देते हैं। इस का लाभ ई-कॉमर्स कंपनियां लेती है। वह लोग ये phone खरीद लेते है और फिर वह फिर से बेच कर उस सेकेंड हैंड फोन के साथ वारंटी देते है। आइए तो जानते हैं 5 ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जो भारत में अच्छे सेकेंड हैंड फोन लेती है और बेचती भी हैं।
second hand phone-cashify


www.cashify.in

शायद आप नही जानते होंगे कि सेकेंड हैंड फोन के बाजार में  कैशिफाई का बड़ा नाम है। इस साइट ने कई बड़ी मोबाइल कंपनियों के साथ आपसमें साझेदारी भी की है। आप इस साइट पर अपना पुराना फोन बेच भी सकते हैं। अगर इस साइट पर आप अपना phone बेचते है तो यह कंपनी आपके घर आकर पैसे देकर जाएगी और आपका फोन भी ले जाएगी। इस साइट की खास बात या है कि इस कि एप से आप खुद ही पता कर सकते हैं कि आपके फोन की real कंडिशन क्या है और वह आगे कितने में बिकेगा।
second hand phone-togofogo


www.togofogo.com

कैशिफाई के बाद दूसरी टोगोफोगो नाम की वेबसाइट है जहां पर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद और बेच सकते हैं। इस साईट पर शाओमी, सैमसंग, एपल, वीवो और ओप्पो जैसी कई सारी कंपनियों के फोन मिलते हैं। कई बार तो ये साईट पर ऑफर्स भी देखने को मिलते हैं। मोबाइल के अलावा इस साइट से आप टैबलेट की भी ख़रीदी कर सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी प्रोडक्ट के साथ आपको वारंटी भी देती है इतना ही नही साथ मैं यह भी बताती है कि कौन-सा फोन आपके लिए ठीक है और कौन सा बेहतर।
second hand phone-2gud


www.2gud.com

फ्लिपकार्ट की स्वामित्व वाली यह साइट अपने आपमे अनोखी है। फिलहाल कुछ समय पहले स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर यह साइट कई सारे ऑफर्स भी दे रही थी। इस साइट पर आप देख सकते है की सेकेंड हैंड आई7 लैपटॉप 29,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहे हैं। इस साइट पर आप वारंटी के साथ हेडफोन, स्पीकर्स, घड़ी और फोन जैसी बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं। यह साइट आपको ईएमआई (EMI) का भी विकल्प दे रही है। इस साइट पर प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 499 रुपये से शुरू होती है।
second hand phone-yaantra


www.yaantra.com

इस वेबसाइट पर भी आपको उपरोक्त साइट की तरह लगभग सभी कंपनियों के सेकेंड हैंड फोन बहुत ही अच्छी कंडिशन में मिल जाएंगे। यह कंपनी भी आपको पुराने फोन के साथ वारंटी देती है। इस साइट पर फोन को इन तीन कैटेगरी Flawless, Good और Fair में बांट दिया गया है। इसमें खास कर Flawless कैटेगरी में मौजूद फोन खरीदे जा सकते हैं, क्योंकि इस कैटेगरी में बहुत ही अच्छे फोन रखे जाते हैं।
second hand phone-Amazon, Flipkart and Snapdeal

इसके अलावा आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील से भी सेकेंड हैंड फोन और लैपटॉप मिल सकते हैं। यदि आपके पास फ़िलहाल कम पैसे हैं और अच्छे फोन की तलाश में हैं तो इन साइट्स पर आप आँखे बंद कर के भरोसा रख सकते हैं, क्योंकि आपको यहा वारंटी तो मिल ही रही है साथ मे Quality भी।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...