Wednesday, 4 September 2019

अब घर बैठे निकाले 6 महीने का रिकॉर्ड, कहां-कहां हुआ है आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल


आधार कार्ड का रिकॉर्ड
Aadhaar Authentication History 
आपको ये जानना जरूरी है कि आधार कार्ड के जितने फायदे हैं उतना ही सिक्योरिटी को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत भी है। आजकल कही जगह पर आधार कार्ड के साथ फर्जीवाड़े और छेड़छाड़ को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कब, कहां और कैसे हुआ। तो चलिए आज इसका तरीका जानते हैं।

Aadhaar History
Aadhaar History
सबसे पहले आप को uidai की वेबसाइटhttps://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। वहा पर आपको 'Aadhaar Authentication History' का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

History of Aadhaar card
History of Aadhaar
यह विकल्प आपको माय आधार सेक्शन में भी दिखेगा। इसके अलावा आप वहा पर https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

Aadhaar Authentication History process
Aadhaar History Process
इसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा। अब आपको 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करना होगा और फिर सिक्योरिटी कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। जैसेही आप क्लिक करेंगे आपको अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

Aadhaar History
Result of Aadhaar

ओटीपी सबमिट करते ही आपको अपने आधार कार्ड की पूरी History मिल जाएगी की आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ है, हालांकि यह रिकॉर्ड आपको पिछले छः महीने के ही मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...