Monday, 3 August 2020

एक छोटी ने संत से कहा कि बाबा हमारे पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है, कृपया आप आगे जाइए, संत ने कहा कि बेटी आंगन की थोड़ी सी मिट्टी ही दे दे



बच्चों को शुरू से ही अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। तभी वे अच्छे इंसान बनते हैं। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार पुराने समय में एक संत अपने शिष्य के साथ भिक्षा मांगते-मांगते एक घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने भिक्षा देने के लिए आवाज लगाई तो अंदर से एक छोटी बच्ची बाहर आई और बोली कि बाबा, हम बहुत गरीब हैं, हमारे पास देने को कुछ नहीं है। आप आगे जाइए।

संत ने कहा कि बेटी तुम मना मत करो, अगर तुम्हारे पास हमें देने के लिए कुछ नहीं है तो अपने आंगन की थोड़ी सी मिट्टी ही दे दो।

छोटी बच्ची ने तुरंत ही आंगन से एक मुट्ठी मिट्टी उठाई और भिक्षा पात्र में डाल दी। संत ने बच्ची को आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ गए। कुछ दूर चलने के बाद शिष्य ने संत से पूछा कि गुरुजी मिट्टी भी कोई लेने की चीज है? आपने भिक्षा में मिट्टी क्यों ली?

संत ने शिष्य को जवाब दिया कि आज वह बच्ची छोटी है और अगर वह मना करना सीख जाएगी तो बड़ी होकर भी किसी को दान नहीं देगी। आज उसने दान में थोड़ी सी मिट्टी दी है, इससे उसके मन में दान देने की भावना जागेगी। जब कल वह बड़ी होकर सामर्थ्यवान बनेगी तो फल-फूल और धन भी दान में देगी।

प्रसंग की सीख यह है कि बच्चों को शुरू से ही अच्छे काम करने के लिए प्रेरणा देनी चाहिए। तभी वे बड़े होकर अच्छे इंसान बनते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Motivational story about good thoughts, prerak prasang in hindi, inspirational story in hindi

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3fsk48W

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...