आप जानते ही होंगे की इलायची दो प्रकार की होती हैं। छोटी हरी इलायची दूसरी बड़ी भूरे रंग की। आपको बतादें की दोनों के गुणों में पर्याप्त अंतर होता है।
आज हम यहाँ बड़ी इलायची के फायदे के बारे में बात करेंगे।
अपने यहाँ आपने देखा होगा कि व्यंजनों में बड़ी इलायची का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है।
बड़ी इलायची में खास किस्म के पोषक तत्व, फाइबर और तेल पाया जाता है। कई तरह की बीमारियों को दूर करने में बड़ी इलायची कारगर साबित होती है। हर रोज नियमित रूप से अगर बड़ी इलायची का सेवन किया जाए तो आपका स्वास्थ्य बेहतर बनता है।
एक तरफ से देखे तो ये एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पोटैशियम के गुणों से भरपूर होती है। इसके नियमित सेवन से शरीर की विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मददगार होती हैं ओर साथ ही ब्लड-सर्कुलेशन को भी बेहतर करती हैं।
बड़ी इलायची के फायदे :-
- बड़ी इलायची सांस के संबंधी बीमारियों को दूर करती है। अस्थमा, फेफड़े में संकुचन जैसी कोई समस्या वाले व्यक्ति के लिए बड़ी इलायची का सेवन करना बहुत फायदेमंद होगा।
- अगर मुंह से दुर्गंध आती है तो बड़ी इलायची चबाना उनके लिय एक अच्छा उपाय रहेगा। इसके अलावा मुंह के घाव ठीक करने के लिए भी बड़ी इलायची इस्तेमाल की जाती हैं।
- अक्सर सिर दर्द की शिकायत किसीको रहती है तो बड़ी इलायची के तेल से मसाज करना उनके लिए फायदेमंद रहेगा।
- बड़ी इलायची कैंसर के खतरे को दूर रखने में सहायक होते हैं। उसमे जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स जोटा है वह कैंसर कोशिकाओं को विकसित नहीं होने देते।

No comments:
Post a Comment