Sunday, 23 August 2020

साप्ताहिक पंचांग, 24 से 30 अगस्त के बीच 6 दिन रहेंगे तीज-त्योहार, इन दिनों आएंगे राधाष्टमी और जलझूलनी एकादशी पर्व



हिंदू कैलेंडर के अनुसार अगस्त के आखिरी हफ्ते की शुरुआत भाद्रपद महीने के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि से हो रही है। इस दिन मोरयाई छठ का व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान सूर्य के लिए किया जाता है। इस दिन रवियोग बनने से सप्ताह का पहला दिन खरीदारी के लिए शुभ रहेगा। इन 7 दिनों में राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत, जलझूलनी एकादशी जैसे बड़े व्रत-त्योहार आएंगे। इन दिनों में महिला समानता दिवस और नेशनल स्पोर्ट्स डे भी रहेंगे।

  • ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते के पहले ही दिन यानी 24 अगस्त को रवियोग बन रहा है। इस हफ्ते हर दिन कोई न कोई मुहूर्त रहेगा। लेकिन खासतौर से 25, 26, 29 और 30 अगस्त को खरीदरी और नए काम शुरू करने के लिए 4 बड़े शुभ मुहूर्त रहेंगे।

24 से 30 अगस्त तक का पंचांग

24 अगस्त, सोमवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, षष्ठी, मोरयाई छठ25 अगस्त, मंगलवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, सप्तमी, संतान सप्तमी26 अगस्त, बुधवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, अष्टमी, दूर्वाष्टमी27 अगस्त, गुरुवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, नवमी28 अगस्त, शुक्रवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, तेजा दशमी 29 अगस्त, शनिवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, एकादशी, जलझूलनी एकादशी30 अगस्त, रविवार – भाद्रपद शुक्लपक्ष, द्वादशी, रवि प्रदोष व्रत

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती26 अगस्त, बुधवार – वीमेन्स इक्वीलिटी डे 27 अगस्त, गुरुवार – नेशनल स्पोर्ट्स डे, मेजर ध्यानचंद जयंती

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह24 अगस्त, सोमवार – रवियोग 25 अगस्त, मंगलवार – त्रिपुष्कर योग 26 – अगस्त, बुधवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग 27 – अगस्त, गुरुवार – रवियोग28 – अगस्त, शुक्रवार – रवियोग29 – अगस्त, शनिवार – त्रिपुष्कर योग30 – अगस्त, रविवार – रवियोग, सर्वार्थसिद्धि योग

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hindu Calendar August 4th Week 2020 Panchang: August 4th Week Holiday Festivals Vrat Upavas Teej Tyohar Parva Astrological Events Important Days

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/31pmK3z

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...