Thursday, 9 July 2020

जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए, रुकना नहीं चाहिए, कभी-कभी अंतिम समय में लोग निराश हो जाते हैं और सफलता हाथ से निकल जाती है



कुछ कामों में सफलता कड़ी मेहनत करने के बाद भी थोड़ी देर से मिलती है। कुछ लोग लक्ष्य के अंतिम पड़ाव पर पहुंचते-पहुंचते थक जाते हैं और निराश होकर हार मान लेते हैं। जबकि अंतिम समय तक हमें रुकना नहीं चाहिए, तभी सफलता मिल सकती है। पढ़िए एक ऐसी लोक कथा, जिसका सार यही है कि लक्ष्य हासिल होने तक रुकना नहीं चाहिए।

प्रचलित कथा के अनुसार किसी गांव में एक बड़ा मंदिर था। मंदिर में ही एक बहुत बड़ा पत्थर भी रखा हुआ था। वहां के पुजारी ने सोचा कि इस पत्थर को तराशकर इसकी मूर्ति बनवा लेनी चाहिए।

पुजारी ने एक मूर्तिकार को बुलाया और पत्थर तराशकर शिवजी की मूर्ति बनाने के लिए कहा। मूर्तिकार ने पत्थर को तराशने के लिए उसे तोड़ने के प्रयास करना शुरू कर दिए।

मूर्ति बनाने वाला व्यक्ति लगातार हथौड़ी से पत्थर पर चोट कर रहा था, लेकिन पत्थर बहुत मजबूत था। उसे पत्थर तोड़ने में सफलता नहीं मिल रही थी।

लगातार प्रयास करने के बाद भी पत्थर टूट ही नहीं रहा था। वह थक चुका था। अंत में उसने हार मान ली और मंदिर के पुजारी से कहा कि ये काम मुझसे नहीं हो पाएगा। पत्थर बहुत कठोर है।

पुजारी ने अगने दिन दूसरे मूर्तिकार को बुलाया और पत्थर तराशकर मूर्ति बनाने की बात कही। दूसरे मूर्तिकार ने जैसे ही हथौड़ी से पहला वार किया, पत्थर तुरंत ही टूट गया। दूसरे मूर्तिकार ने कुछ ही दिनों में शिवजी की सुंदर मूर्ति बना दी।

मंदिर के पुजारी ने सुंदर मूर्ति देखी। पुजारी को पूरी बात समझ आ गई। उसने सोचा कि पहले मूर्तिकार के प्रहारों से पत्थर कमजोर हो चुका था, अगर वह सिर्फ एक प्रहार और करता तो वह भी ये काम पूरा कर सकता था, लेकिन उसने अंतिम समय में हार मान ली।

हमें लक्ष्य मिलने तक हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि कुछ कामों में सफलता मिलने में समय लग सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Until the goal is achieved, we should not stop, sometimes people get frustrated at the last moment and success is lost, motivational story in hindi, life management tips

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3gKLeZB

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...