कोविड-19 ने लगभग सारे कारोबार को लॉकडॉउन की स्थिति में लाकर खड़ा कर दया है। आज पूरा विश्व मानो थम सा गया है। सारा माहौल अनिश्चत सा लग रहा है। भारत म भी इसका व्यापक भाव दिख रहा है। सारे काम धंधे ठप हैं। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की गतिविधियां भी थम गयीं हैं। फिल्में, टीवी सीरयल की शूटिंग सब बंद है। सार इंडस्ट्री अब नए तरके से आने वाले समय में काम करने के नियम बना रही है। ऐसे समय में जब चारो ओर मायूसी का माहौल है फिल्म ग्रेफिटी और संप्रेषण के द्वारा आयोजित कया जा रहा IsoFest चार तरफ छायी नकारामक सोच को खत्म करने के लए एक ऐसा आयोजन है जो विश्व में रचनात्मक गतिविधियों को दोबारा शुरू किए जाने वाले प्रयास का एक हिस्सा है। आज कोई ये नहीं कह सकता की भविष्य में क्या होगा, लेकन सब ये जानते हैं कि हमेशा ऐसा नहीं रहेगा’।

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ हरभजन सिंह की पहली फिल्म Friendship का पोस्टर, जानें कब देगी सिनेमाघर में दस्तक
इस अनिश्चय के माहौल में भी देखने में आ रहा है कि लोग की रतनात्मकता समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने इस लॉकडाउन को भी सकारात्मकता से लियाहै। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लए उन्होंने नए मंच ढूंढ़ लिए हैं। ऐसे ही सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों के लए Film Graffiti ने एक अद्वितीय मंच की स्थापना की है जहां पूरे विश्व के कल्पनाशील फिल्म मेकस, स्टिल फोटोग्राफर्स, म्यूजिक वीडीयो निर्देशक, संगीतकार और गायक एक जगह एक मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। IsoFest की विशेषता ये है कि इसमें जो भी काम प्रस्तुत किया जायेगा वो सब इसी Isolation काल का होगा।

इसे भी पढ़ें: फोर्ब्स ने जारी की 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट, अक्षय कुमार एकमात्र भारतीय उसमें शामिल
IsoFest में शॉर्ट फिल्म्स, मौलिक संगीत, गीत वाद्य संगीत, म्यूजिक वीडियो, प्रोमोज टीचर्स स्टील फोटोग्राफी श्रेणी में आप अपनी कृतियां भेज सकते हैं। यह किसी भी भारतीय भाषा, हिंदी, अंग्रेजी अथवा अंतर्राष्ट्रीय भाषा में हो सकती है। इसमें एनिमेशन फिल्म 14 वर्ष तक के बच्चों द्वारा बनाई गई फ़िल्में एवं हास्य फिल्मों के लिए अलग श्रेणियां भी हैं। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ फिल्म ग्रेफिटी भविष्य में कार्य करने के लिए सहयोग भी प्रदान करेगा। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ उनके काम को विभिन्न में प्रसार माध्यमों के से दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा। समारोह के निदेशक अतुल पांडे के अनुसार यह बिल्कुल ठीक समय है ऐसे प्रतिभाशाली फिल्मकारों का फिल्म समुदाय में स्वागत करने का. इस प्रतियोगिता में 1 जनवरी 2020 से लेकर 31 जुलाई 2020 तक सृजित कृतियों को शामिल किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सलाहकार एवं विशेषज्ञ इंडस्ट्री के कई जाने-माने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रचनात्मक व्यक्ति जुड़े हुए हैं। फिल्मकार अमित राय, अनिरुद्ध मित्रा, विद्युत कोटोकी, ध्वनि देसाई, गिरीश सहदेव, जसबीर जस्सी, लौरा आरटगे, मिशेला स्कोलरी, निकिता हटंगड़ी, प्रशांत सिसोदिया पराग छापेकर, प्रिया सिंह आदि। प्रतियोगिता में एंट्री सब्मिट करने की शुरुआत हो गई है। लोग 31 जुलाई तक अपनी एंट्री सब्मिट करा सकते हैं। अधिक जानकारी https://ift.tt/2UihWZH वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
from Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/2Y4dT4g
from WordPress https://ift.tt/2BBYzEp
No comments:
Post a Comment