बुधवार, 17 जून 2020 को टैरो कार्ड्स का संकेत है कि 12 में से 9 राशियों के लिए दिन काफी अच्छी परिस्थितियों वाला रह सकता है। कुछ लोगों को उनके काम का पूरा परिणाम मिलेगा। कुछ लोगों को अपना पूरा फोकस काम पर ही रखना होगा। वहीं, 3 राशियों के लिए समय सामान्य परिणाम देने वाला रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए कुछ खास मुद्दों पर काम करने का दिन, वृष राशि वालों के लिए अपनी योग्यता के प्रदर्शन का समय, मिथुन राशि वालों के लिए इमेज सुधारने का अवसर मिलने का संकेत। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।
- मेष – The Tower
आज आपको अपने काम पर बहुत ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता है। कुछ मसले ऐसे हो सकते हैं जो केवल आप ही सुलझा पाएंगे। अपने इगो और अपने मतभेदों को दूर रखकर अपने काम को प्राथमिकता दें। आज कई लोग निर्णय के मामलों में आप पर निर्भर रह सकते हैं । आपके रिश्ते आज आपकी कुछ बातों से प्रभावित हो सकते हैं। अपने लोगों के साथ अपनी बातचीत खुले दिल और दिमाग से करें।
- वृष – Ace of Wands
आज का दिन आपकी
कुशलता और योग्यता के प्रदर्शन के लिए हर तरह से अनुकूल हो सकता है। आपको अपने सहयोगियों से तारीफ मिल सकती है। आपकी कुछ योजनाओं को लोग सराहेंगे। आपके लिए ये समय अपनी निजी उन्नति और आर्थिक सुदृढ़ता पाने का है। आपको अपने लोगों को बेहतर तरीके से संभालना होगा, इससे आपके रिश्तों में और प्रगाढ़ता आने की संभावना है।- मिथुन – Wheel of Fortune
आज का दिन आपके लिए पुरानी सोच से बाहर निकल कर नए तरीके से खुद की छवि को बनाने के प्रयास करने का है। आपको अपने बॉस या वरिष्ठ लोगों को प्रभाविक करने के लिए कोई अच्छी क्रिएटिव प्लानिंग के साथ जाना होगा। ऐसा करने में आपको कुछ अतिरिक्त श्रम करना पड़ सकता है लेकिन ये आपको भविष्य में बेहतरीन लाभ के अवसर दिलाएगा।
- कर्क – The Chariot
आज आपकी कोई मनचाही मुराद पूरी होने के संकेत कार्ड्स दे रहे हैं। आपको ऐसा कोई मौका मिल सकता है, जिसका इंतजार आप लंबे समय से कर रहे थे। आपको इसके लिए तैयार रहना होगा। धन लाभ और प्रतिष्ठा बढ़ने के योग हैं। आपको अपने लोगों के साथ कुछ मसलों को गंभीरता से बातचीत करने सुलझाने होंगे। तनाव से बचने की कोशिश करें।
- सिंह – Four of Cups
आज आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों के साथ कोई पुरस्कार मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने काम की हर ओर से तारीफ मिल सकती है। किसी नई जवाबदारी के चलते आपको अधिक गंभीरता से काम करना होगा। आपको अपनी योग्यता के अनुसार काम और सफलता के साथ तारीफ मिलने के योग बन रहे हैं। आप आपको कोई आश्चर्यचकित कर देने वाला मौका भी मिल सकता है। इसके लिए तैयार रहें।
- कन्या – Queen of Pentacles
आपको आज कुछ अच्छा परिणाम मिल सकता है। संभव है आपकी योग्यता और कुशलता के कारण आपको कुछ अतरिक्त धन कमाने का मौका भी मिल जाए। आपको अपने लोगों से लगातार संपर्क में रहना होगा। कुछ लोग आपके काम की सराहना कर सकते हैं। किसी मामले में आपको तनाव से गुजरना पड़ सकता है। अपनी सेहत को ठीक करने के लिए कोई नई शुरुआत आज की जा सकती है।
- तुला – The Star
आज आपको बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा महत्व मिल सकता है। ऐसा खासतौर पर आपके दफ्तर या कार्य स्थल पर होने की ज्यादा संभावना है। संभव है किसी नए प्रोजेक्ट में आज आपको लीडरशिप करने का मौका भी मिले। आप इसे खुले मन से स्वीकार करेंगे तो ये आपको अप्रत्याशित परिणाम दे सकता है। आपके लिए थोड़ा समय अपने प्रियजनों के लिए निकालने की सलाह भी कार्ड दे रहे हैं।
- वृश्चिक – Nine of Wands
आज आपका मन बहुत उल्हास और उत्साह से भरा रहेगा। कुछ अच्छी सूचनाएं आपको खुश कर सकती हैं। संभव है कुछ लोगों को नई जिम्मेदारियों या नए काम का ऑफर भी मिले। आपके साथी इस बात को लेकर थोड़े विरोधी स्वर में रह सकते हैं। कुछ लोगों को आपके साथ काम करने में आनंद आ सकता है। कुछ लोग आज आपसे अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं।
- धनु – Page of Swords
आज आपको बिना किसी की सहायता के काम पूरे करने पर अपेक्षाकृत ज्यादा बड़ा लाभ मिल सकता है। आपको आज कुछ साझेदारी और सहयोग के प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। इनसे बचें। अगर कोई भी संशय हो तो बिजनेस को आगे ले जाने के लिए अपनी योग्यता और क्षमताओं पर ही भरोसा करें। आज आपको निजी संबंधों में कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
- मकर – Judgement
आज आपके लिए अप्रत्याशित लाभ कमाने का अवसर है। आपको पूरे धीरज के साथ परिस्थितियों का विश्लेषण करना होगा। आपके लिए आज निवेश और प्रॉफिट मेकिंग के कई अवसर सामने होंगे। आज आप अपने लिए भी कुछ वक्त निकालें और संभव हो तो परिजनों या प्रियजनों के साथ कुछ समय गुजारने की कोशिश करें। ये आपको नई ऊर्जा से भर सकता है।
- कुंभ – Justice
आज भविष्य के लिए दूर स्थानों पर यात्रा की योजना बना सकते हैं या आप भविष्य के लिए कोई विदेश यात्रा की योजना बना सकते हैं। ये आपके कार्यक्षेत्र से जुड़ी भी हो सकती है। संभव है किसी बिजनेस डील या ट्रेनिंग के लिए आपको यात्रा करना पड़े। अपने लोगों से कुछ भी छिपाकर ना रखें। ये आपके रिश्तों के लिए हानिकारक हो सकता है। आपको चिंताओं से दूर रहने की सलाह कार्ड दे रहे हैं।
- मीन – Five of Coins
आज आपको करियर के लिहाज से काफी अच्छे अवसर मिल सकते हैं। लेकिन, सिर्फ ऊपरी तौर पर कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें। अपने हित और अहित को भली-भांति पहचान कर ही कोई निर्णय लें। इससे आप परिवर्तनशील परिस्थितियों में भी अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। आज आपको अपनी स्थिति में कुछ घुटन सी महसूस हो सकती है। इसे आप थोड़ी सावधानी से लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/30JiM5P
No comments:
Post a Comment