मंगलवार, 16 जून को अश्विनि नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके साथ ही शोभन योग भी रहेगा। इनके प्रभाव से कुछ लोगों को कामकाज में किस्मत का साथ मिल सकता है। लेन-देन और निवेश में भी फायदा होने की संभावना बन रही है। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। कुछ लोगों को तरक्की भी मिल सकती है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 में से 6 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। इनके अलावा अन्य 6 राशियों को दिनभर संभलकर रहना होगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के अनुसार 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव – मेषराशि पर चन्द्रमा का संचरण और राशि स्वामी मंगल की लाभ भाव में स्थिति बहुत ही उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। अधिकतर ग्रह आपको बहुत कुछ बेहतर देने की कोशिश कर रहे हैं। अतः समय को भरपूर सदुपयोग करें।
नेगेटिव – राशि में स्थित चन्द्रमा कभी-कभी भावुक मनःस्थिति बनायेगा जिसकी वजह से कोई निर्णय डांवाडोल भी हो सकता है। आलस की वजह से कोई काम भी टाल सकते हैं। इन सभी बातों का ध्यान रखना है।
व्यवसाय – नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी जाॅब बदलने के लिए कोई कोशिश न करें क्योंकि जहां भी जायेंगे परिस्थितियां नहीं बदलेंगी। अतः वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर कार्य करें। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें।
लव – पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। घर में मेहमान का आगमन वातावरण को मनोरंजक बनाएगा। किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बन सकती है।
स्वास्थ्य – मौसम के बदलाव की वजह से सिर में भारीपन करेगा। वैसे स्वास्थ्य ठीक है चिन्ता न करें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 9
वृष – पॉजिटिव – आजकल आपका अपने
स्वयं के ऊपर विशेष ध्यान देना आपके व्यक्तित्व को निखार रहा है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी उन्नति के लिए प्रयासरत हैं। वक्त आपके पक्ष में है। आज आप अपनी प्रभावशाली वाणी द्वारा परिस्थितियों को ज्यादा अपने पक्ष में करने में सफल रहेंगे।नेगेटिव – कभी-कभी आपका अत्यधिक स्वार्थी हो जाना मित्रों के साथ संबंध बिगाड़ सकता है। आज किसी यात्रा या घूमने-फिरने से बचें। कोई लाभ नहीें होगा बल्कि काम का नुकसान ही हो सकता है। अधिक भावुकता से भी बचें।
व्यवसाय – कार्यस्थल से भेजे गये माल की किसी वजह से वापसी हो सकती है जिसकी वजह से नुकसान हो सकता है। इसलिए माल की क्वालिटी का ध्यान रखें। नौकरीपेशा व्यक्ति भी ध्यान रखें कि कोई काम गलत हो जाने से दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी।
लव – पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय बर्बाद न करें।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। थोड़ी आलस की स्थिति रहेगी और आराम ज्यादा करने का मन करेगा।
भाग्यशाली रंग: महरून, भाग्यशाली अंक: 2
मिथुन – पॉजिटिव – मिथुन राशि वाले जातकों को राशि स्वाामी बुध राशि में ही विराजमान होकर उन्हें प्लानिंग करने की अदभुत शक्ति प्रदान कर रहे हैं। साथ ही राहू भी उनकी कल्पना शक्ति को निखार रहे हैं। आज धन संबंधी लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। इस ग्रह स्थिति को भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव – परन्तु अपने अहम का काबू करके रखें। कभी-कभी आपका अहम आपकी योजनाओं को साकार करने में दिक्कत पैदा कर सकता है। घर के किसी बुजुर्ग को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है, उनका ध्यान रखें।
व्यवसाय – व्यवसायिक स्थल पर अभी धैर्य बनाये रखने की जरूरत है। परन्तु रूकी हुई पेमेन्ट को आप अपनी युक्ति से निकालने में सफल रहेंगे। कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव की आवश्यकता हैै। उस पर मनन करें।
लव – जीवनसाथी आज मनोबल में कुछ कमजोरी महसूस करेंगे। परन्तु आपका सारा ध्यान अपने काम पर केन्द्रित होने की वजह से आप उन्हें समय नहीं दे पायेंगे जिससे कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। डाइबिटिक लोग अपना चेकअप जरूर करवायें। खासकर स्त्रियां अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 6
कर्क – पॉजिटिव – आज आप अपनी सारी ऊर्जा को एकत्रित करके किसी प्रतिस्पर्धा के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं। तो खुश हो जाइये सफलता आपका इंतजार कर रही है। इसके लिए किसी यात्रा संबंधी निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं।
नेगेटिव – विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत हैं सफलता निश्चित है सिर्फ लापरवाही न बरतें। मेहनत करने सेे ज्यादा उचित परिणाम मिलेंगे। कहीं से पैसे का लाभ होगा परन्तु साथ ही खर्चों की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय – आज कार्य क्षेेत्र में अपने संपर्क स्रोतों को ज्यादा मजबूत करें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए काम के नये स्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। सहयोगियों की बजाय स्वयं लोगों से संपर्क और बातचीत करें।
लव – जीवनसाथी का सहयोग रहेेगा। उनका साथ आपका मनोबल बढ़ायेगा। समय-समय पर उनकी राय भी लेते रहें और उनके विचारों का सम्मान करें।
स्वास्थ्य – पेट के निचले हिस्से में गैस रूकने की वजह से दर्द महसूूस हो सकता हैं। आयुर्वैदिक चीजों का सेवन करें और अपना इम्यून सिस्टम भी अच्छा रखें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 4
सिंह – पॉजिटिव – समय में परिवर्तन आ रहा है। लाभदायक परिस्थितियां बन रही है। परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा होगा। अर्थात कर्म प्रघान तो होना ही पड़ेगा। आपके अंदर बहुत ऊर्जा सिर्फ उसका उपयोग करने की जरूरत है।
नेगेटिव – किसी अधीनस्थ कर्मचारी से वाद विवाद की स्थिति पैदा न करें, इंक्वारी बैठ सकती है। कोई केस भी बन सकता है। कहीं जाते समय रास्ते में अपनी चीजों को संभालकर रखें। कहीं खो जाने की संभावना है।
व्यवसाय – मीडिया या फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण समाचार आपके काम में फायदा कर सकता है। किसी सरकारी काम को पूरा करने के लिए उत्तम दिन है। भूमि संबंधी कोई कार्य भी पूर्ण हो सकता है।
लव –जीवनसाथी के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करने को समय नहीं मिलेगा। परन्तु संबंधों में कटुता नहीं आयेगी।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। खांसी आदि की परेशानी महसूस हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: ओरेन्ज, भाग्यशाली अंक: 1
कन्या – पॉजिटिव – आपकी राशि के स्वाम बुध की कर्मभाव में उपस्थिति आपको कर्म प्रधान बना रही है। साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत में भाग्य भी आपके पक्ष में काम कर रहा है। तो अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग कीजिए। प्रकृति पूर्ण रूप से आपके पक्ष में है।
नेगेटिव – परन्तु कर्म प्रधान होने का मतलब है कि मेहनत तो करनी पड़ेगी तभी भाग्य भी सहायक होगा। नजदीकी मित्रों का हस्तक्षेप होने से कुछ दिक्कत हो सकती है और कोई पेमेन्ट भी रूक सकती है।
व्यवसाय – बाहरी स्रोतों से कोई बड़ा आॅर्डर मिल सकता है और अचानक से कोई काम बनेगा। बस अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। आपकी कोई भी बात बाहर जाहिर हो जाने पर दूसरे लोग उसका फायदा उठा लेंगे और आपको नुकसान होगा।
लव – जीवनसाथी की सलाह आपको निर्णय लेने में मदद करेगी। आप दोनों ही अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पायेंगे। परन्तु इस वजह से संबंध खराब नहीं होंगे।
स्वास्थ्य – कोई चोट लगने या दुर्घटना आदि की संभावना है। अपना काम ध्यान से करें।
भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 3
तुला – पॉजिटिव – तुला राशि के जातक आज आराम करने के मूड में हैं। परन्तु ग्रह स्थिति आपको आराम करने की बजाय काम करने के अवसर प्रदान कर रही है। ये समय घर से बाहर निकलकर काम में ध्यान देने का है।
नेगेटिव – आलस की वजह से घर में बैठे रहना कुछ उपलब्धियों को दूर कर सकता है। अतः आज आसपास कि किन्हीें अधूरे कामों को पूरा करने में समय लगायें। घर में भी जो सुधार आदि करने हों उस पर विचार विमर्श करें।
व्यवसाय – आज अपने सहयोगियों पर कोई निर्णय न छोड़कर स्वयं ही प्रत्येक कार्य को करें क्योंकि कार्यक्षेत्र में किसी की सलाह लेना नुकसानदायक रहेगा। परन्तु अपने क्रोध पर भी नियंत्राण रखना जरूरी है।
लव – पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। सिर्फ अपने उत्तेजित स्वभाव पर अंकुश रखना जरूरी है। किसी बच्चे के गलत व्यवहार के कारण आप दोनों को परेशानी हो सकती है।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु स्त्रीवर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। कोई सूजन जैसी समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 7
वृश्चिक – पॉजिटिव – ग्रह स्थिति कह रही है कि आप आप घर पर ही रहकर सारे काम निपटायें। अपने महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित ही रखें क्योंकि हर काम में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। इसलिए पहले रूपरेखा तैयार करें।
नेगेटिव – आज पैसे संबंधी किसी लेनदेन में कुछ गड़बड़ी हो सकती है और कोई पुराना रूका हुआ काम भी पूरा करना पड़ सकता है। जिसकी वजह से कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है।
व्यवसाय – कार्यक्षेत्र में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। क्योंकि कुछ वाद-विवाद संबंधी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना हो रही है। बेहतर होगा कि कोई भी कार्य करने में परिवार के लोगों की सलाह लें।
लव – आज जीवनसाथी के साथ कुछ समय व्यतीत करें और भविष्य संबंधी कुछ योजनाएं बनाएं। कुछ हल जरूर निकलेंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य की ओर ध्यानन देने की विशेष जरूरत है। नसों में खिंचाव रह सकता है। जिसकी वजह से शरीर में थकान महसूस होगी।
भाग्यशाली रंग: गहरा लाल, भाग्यशाली अंक: 5
धनु – पॉजिटिव – आपके अंदर बहुत क्षमताएं हैं। परन्तु उन्हें अभी और निखारने की जरूरत है। धन निवेश की योजनाएं बनेंगी लेकिन गति धीमी रहेगी। घर के किसी बुजुर्ग की सलाह आपके लिए अमृत का काम कर सकती है।
नेगेटिव – आज आपके दोस्त पीठ पीछे कुछ काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं जिससे आप कुछ असहाय महसूस करेंगे। बेहतर यही रहेगा कि ज्याद किसी से मेलजोल न रखें और घर पर ही रहकर अपने रूटीन के काम करते रहें।
व्यवसाय – किसी से पार्टनरशिप संबंधी कोई डील अभी स्थगित रखें। क्योंकि अभी परिस्थितियां विपरीत चल रही हैं। मनमुटाव या वैचारिक टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसका नुकसान लम्बे समय तक रह सकता है।
लव – जीवनसाथी की सलाह और आपका भाग्य मिलकर आपकी समस्याओं से उबारने में मदद करेंगे क्योंकि पति-पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं। यह कहावत आपको अपनी सत्यता प्रमाणित करेगी।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ काम न बनने की वजह से मन परेशान रहेगा। धैर्य रखें।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 8
मकर – पॉजिटिव – राशि स्वामी शनि राशि में ही विराजित होकर आपको सोच समझकर ही कोई काय करने की प्रेरणा देते हैं। साथ ही परिवार और समाज में मान सम्मान बनाये रखने में भी शुभता प्रदान करते हैं। आज घर से संबंधित कोई रूका हुआ काम पूरा होने की संभावना है।
नेगेटिव – कई बार बहुत अधिक सोच विचार करने के वजह से कई उपलब्धियां हाथ से निकल भी जाती है और कुछ योजनाएं गलत भी हो रही हैं। इन बातों को विशेष ध्यान रखें कि कोई तनाव रहते समय कोई कार्य न करें तो बेहतर है।
व्यवसाय – आप अपने कार्यालय संबंधित सभी कार्य उत्तम तरीके से पूरा कर पायेंगे और इसमें आपके सहयोगियों का पूरा सहयोग रहेगा। परन्तु बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका किसी बात पर अड़ना आपके लिए ही दिक्कत पैदा कर सकता है।
लव – पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी मधुरता आयेगी
स्वास्थ्य – दिमाग पर बहुत अधिक जोर देने की वजह से थकान और मांसपेशियों में खिंचाव संबंधी परेशानी हो सकती है। अतः समय-समय पर थोड़ा आराम करते रहें और योग व एक्सरसाईज पर भी ध्यान दें
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 4
कुम्भ – पॉजिटिव – आपकी ऊर्जा आपको आज आसपास की गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करवायेगी। कोई महत्वपूर्ण काॅल आपके लिए नये अनुबंध दिला सकती है। अतः आज किसी से बातचीत करने में परहेज न करें और अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव – कुछ समय से आपको हिदायत दी जा रही है कि धन संबंधी कार्यों को सावधानीपूर्वक करें क्योंकि आपकी किसी गलती से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। किसी संतान को लेकर विशेष चिन्ता रह सकती है।
व्यवसाय – अपनी एनर्जी और बाहरी स्रोतों का भरपूर उपयोग करें। दोनों मिलकर आपके लिए नये आयाम उत्पन्न कर रहे हैं। प्रोपर्टी के कार्य से संबंधित आज कोई डील होने की संभावना है। अतः पेपर संबंधी कार्य हैं उन्हें पूरा कर लें।
लव – जीवनसाथी की कोई डिमांड या अधिक खर्च करना आपको परेशान कर सकता है क्योंकि इस समय आप अपनी किसी वित्तीय समस्या में उलझे हुए हैं। परन्तु यह समस्या तात्कालिक है इसलिए संबंध न खराब करें।
स्वास्थ्य – ज्यादा दौड़-धूप की वजह से पैरों में सूजन जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं। अतः बीच-बीच में आराम लेते रहें।
भाग्यशाली रंग: गहरा लाल, भाग्यशाली अंक: 6
मीन – पॉजिटिव – आज आपका पूरा ध्यान स्वयं पर केन्द्रित है। चन्द्रमा आपकी राशि में विराजमान होकर आपको कुछ नयी नीतियां बनाने में सहायक है। आज रचनात्मक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी और विद्यार्थियों भी अपनी मेहनत से संबंधित उचित परिणाम खुशी प्रदान करेंगे।
नेगेटिव – आपकी योजनाओं के फलीभूत न होने से कुछ तनाव महसूस करेंगे परन्तु यह बात ध्यान में रखना जरूरी है कि ये समय अभी सिर्फ प्लानिंग करने का है उन्हें कार्यरूप देने का नही।
व्यवसाय – व्यापारिक गतिविधियां अभी ज्यादा तो नहीं हो पा रही हैं परन्तु दोस्तों और संबंधियों के सहयोग से नुकसान भी नहीं होगा और कार्य चलता रहेगा।
लव – जीवनसाथी को लेकर मन में कोमल भावनाएं रहेंगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आयेगी। आसपास कहीं घूमने का प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य – आज थोड़ा आराम करने का मूड रहेगा। शरीर में शिथिलता महसूस होगी। मनोरंजन आदि कार्यों में समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 3
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3fkPj6a
No comments:
Post a Comment