महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक कहानी को अब आप छोटे पर्दे पर देखे जो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया था।
'झांसी की रानी' (Jhansi Ki Rani)
14 वर्ष की आयु में युवा सेनानी की तरह जीवन अपने जीवन को जिने वाली महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई उसके जीवन के विभिन्न चरणों के दौरान एक मजबूत महिला के रुप में उभर कर आई थी। उस समय अपने बच्चे और देश के लिए उसका प्यार किसी की समझ से परे था, लेकिन इसने उस समय में भी उसके आसपास के सभी लोगो को प्रेरित किया था।
आज में आपके लिए एक महान महिला स्वतंत्रता सेनानी की ऐतिहासिक दास्तां लेकर आया हु, जिन्होंने भारत के गौरव के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी।
झांसी की रानी शक्ति और वीरता की एक बड़ी कहानी है, जो हम सभी में ऐसे वक्त पर साहस और जज्बा की एक ज्वाला जगाएगी, वर्तमान में जब हमें ऐसे हालत का उसी तरह डटकर सामना करने की जरूरत है, जिस तरह सच्ची वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने किया था।
महारानी लक्ष्मीबाई की ऐतिहासिक कहानी को देखने के लिए 👇 Click करे।


No comments:
Post a Comment