Monday, 9 September 2019

खाने की इन चीज़ो को फ्रिज में रखने से बन जाता है ज़हर !!!

खाने की चीज़ो को फ्रिज में रखने से बन जाता है ज़हर

आमतौर पर सब लोग खाने की चीजों को सड़ने से बचाने के लिए फ्रिज में रखते है लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि कुछ ऐसी चीजे भी होती है जिन्हे आपको भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।
क्योंकि फ्रिज में रखने से कुछ चीजे ख़राब हो जाती है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की कोनसी चीजे आपको फ्रिज में कभी भी नहीं रखनी चाहिए।

watermelon

तरबूज और खरबूजे को कभी भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इनमे काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है जो फ्रिज में रखने से खराब हो जाते है लेकिन हां दरिये मत अगर आपने इनको काट दिया है तो इसे फ्रिज में रख सकते है।


Cucumber
खीरा भी फ्रिज में ज्यादा दिनों तक रखने से खराब हो सकता है क्योंकि खीरे को फ्रिज में तीन दिन से ज्यादा आप रख नहीं सकते है इन्हे बाहर रखना ही समझदारी है। आप उसे केले और टमाटर से अलग रखना चाहिए।

Apple


सेब को भी फ्रिज में रखने से आपको बचना चाहिए अगर आपने रखना ही है तो उसे कागज में लपेटकर अलग से रखना होगा क्योंकि कम तापमान होने पर इनमे मौजूद एंजाइम तुरंत सक्रिय हो जाते है ओर इससे उनके खराब होने का डर ज्यादा बना रहता है।


Honey



शहद को भी जहां तक हो सके आपको फ्रिज के बाहर ही रखना चाहिए क्योंकि फ्रिज में रखने से शहद में मौजूद विटामिन्स खतम हो जाते है।




Bread



ब्रेड को कभी भी ज्यादा दिनों तक रखना चाहते है तो आप ब्रेड को फ्रिज में रखने के बजाय फ्रीजर में रखना चाहिए क्यूंकि वहां पर ब्रेड खराब नहीं होती।



olive oil
ओलिव आयल को भी कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए क्योंकि फ्रिज में अगर तापमान काम ज्यादा हो जाये तो वह गाढ़ा होने लग जाता है ओर उसमे मौजूद विटामिन्स खतम हो जाते है। जैतून के तेल को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखना ही समझदारी हैं।

banana
केला भी फ्रिज में रखने पर ख़राब हो जाता है क्योंकि इसकी जो डंडी होती हे उसमें इथाईलीन गैस होती है जो मौजूद बाकी सभी फलो पर भी अपने गलत प्रभाव डालती है ओर उन्हें भी खराब कर देती है। केले को फ्रिज में रखने से वह जल्दी ही काला पड़ जाता है।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...