 |
| अब आप बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे पैसे |
मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही देश में डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने पर भार दिया है। उसी दिशा में पीएम मोदी ने डिजिटल अभियान की एक नई शुरुआत की थी तब से ही भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भी बहुत ही स्पीड में प्रगति हो रही है। डिजिटल इकोनॉमी में भारत ने जो भी सफलता अभी तक हासिल की है, उसमें यूपीआई (UPI) यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है।
 |
| एटीएम थ्रू यूपीआई के जरिये पैसे निकाल सकते हैं |
यूपीआई यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पैसे भेजने का एक डिजिटल सिस्टम है। अभी तक सभी लोग NEFT, RTGS और IMPS सिस्टम से पैसा भेजा करते थे। अभी यूपीआई इनसे भी ज्यादा एडवांस्ड तरीका है। इस पेमेंट सिस्टम को आम लोग भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। और बस यही कारण है कि अब आम लोग भी बहुत आसानी से एटीएम थ्रू यूपीआई (UPI) के जरिये पैसे निकाल सकते हैं।
तो आइए जानते है कि क्या है वो तरीका जहा ATM से बिना कार्ड के भी हम अपने पैसो को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
 |
| ATM QR Code |
यूपीआई से पैसा निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान ओर सुरक्षित है। पहले से ही मौजूद एटीएम मशीनों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। बस आपको सिर्फ अपने फोन में बैंक की यूपीआई एप्लिकेशन डाउनलोड करके रखनी होगी, और फिर एटीएम में जाकर ATM से कनैक्ट होने के लिए आपको एटीएम स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआई एप्लिकेशन से स्कैन करना होगा।
 |
| एटीएम से पैसानिकालने की कमाल की ट्रिक |
पैसा निकालने के लिए आपको 2 पिन भरने होंगे। पहला पिन जो आपको यूपीआई app को इस्तेमाल करने से पहले भरना होता है वो वाला, और दूसरा वो जो आप किसी को पैसे भेजने से पहले इस्तेमाल करते हैं। और फिर एटीएम से झट से पैसा निकल आएगा। इस पूरी प्रक्रिया में आपको कही पर भी कोई ओटीपी या ATM कार्ड की ज़रूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।
इसके फायदे यह है कि आपराधिक घटनाओं के घटित होने की आशंका खतम हो जाएगी, वहीं कार्ड को साथ मे रखने की असुविधा को भी सम्पूर्ण तरीके से दूर करदी जाएगी। इतना ही नहीं, बल्कि कार्ड के खोने की संभावना भी नही रहेगी। जिससे बाद में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
No comments:
Post a Comment