Monday, 16 September 2019

आप बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे पैसे - जानिए कैसे?

Can withdraw money from ATM without card
अब आप बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे पैसे
मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही देश में डिजिटल इकॉनोमी को बढ़ावा देने पर भार दिया है। उसी दिशा में पीएम मोदी ने डिजिटल अभियान की एक नई शुरुआत की थी तब से ही भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भी बहुत ही स्पीड में प्रगति हो रही है। डिजिटल इकोनॉमी में भारत ने जो भी सफलता अभी तक हासिल की है, उसमें यूपीआई (UPI) यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है।
ATM Withdraw by UPI
एटीएम थ्रू यूपीआई के जरिये पैसे निकाल सकते हैं
यूपीआई यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface) पैसे भेजने का एक डिजिटल सिस्टम है। अभी तक सभी लोग NEFT, RTGS और IMPS सिस्टम से पैसा भेजा करते थे। अभी यूपीआई इनसे भी ज्यादा एडवांस्ड तरीका है। इस पेमेंट सिस्टम को आम लोग भी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। और बस यही कारण है कि अब आम लोग भी बहुत आसानी से एटीएम थ्रू यूपीआई (UPI) के जरिये पैसे निकाल सकते हैं।

तो आइए जानते है कि क्या है वो तरीका जहा ATM से बिना कार्ड के भी हम अपने पैसो को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
ATM QR Code
ATM QR Code
यूपीआई से पैसा निकालने की प्रक्रिया बेहद आसान ओर सुरक्षित है। पहले से ही मौजूद एटीएम मशीनों में सॉफ्टवेयर अपग्रेड करके इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। बस आपको सिर्फ अपने फोन में बैंक की यूपीआई एप्लिकेशन डाउनलोड करके रखनी होगी, और फिर एटीएम में जाकर ATM से कनैक्ट होने के लिए आपको एटीएम स्क्रीन पर मौजूद क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआई एप्लिकेशन से स्कैन करना होगा।
Amazing trick to get withdraw from ATM
एटीएम से पैसानिकालने की कमाल की ट्रिक
पैसा निकालने के लिए आपको 2 पिन भरने होंगे। पहला पिन जो आपको यूपीआई app को इस्तेमाल करने से पहले भरना होता है वो वाला, और दूसरा वो जो आप किसी को पैसे भेजने से पहले इस्तेमाल करते हैं। और फिर एटीएम से झट से पैसा निकल आएगा। इस पूरी प्रक्रिया में आपको कही पर भी कोई ओटीपी या ATM कार्ड की ज़रूरत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी।

इसके फायदे यह है कि आपराधिक घटनाओं के घटित होने की आशंका खतम हो जाएगी, वहीं कार्ड को साथ मे रखने की असुविधा को भी सम्पूर्ण तरीके से दूर करदी जाएगी। इतना ही नहीं, बल्कि कार्ड के खोने की संभावना भी नही रहेगी। जिससे बाद में लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...