Tuesday, 3 September 2019

आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर बदले

How to change mobile number in Adhar card
Aadhaar Card mobile change

हमारे लिए आधार कार्ड आज भी एक जरूरी पहचान पत्र है, लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब हमें अचानक से आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, जब हमें ऑनलाइन आधार कार्ड निकलवाना होता है ओर हमारा मोबाइल नंबर बदल गया होता है। इस समय मे हमे क्या करना चाहिए? तो चलिए आज हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का पूरा तरीका बताते हैं।

यदि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो भूल जाइए, क्योंकि ऐसा संभव नहीं है, आप खुद से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको सिर्फ आधार सेंटर से सहायता लेनी होगी। तो सवाल यह है कि अपने घर के नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी हमे कैसे मिलेगी। आइए इस समस्या का उपाय जानते हैं।


आप अपने मोबाइल से घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास आधार सेंटर कहां आये है। तो सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर में https://uidai.gov.in/ पर जाएं। वहाँ पर आपको बायीं ओर Update Aadhaar का विकल्प मिल जायेगा।

Update Aadhaar card

वहीं पे Update Aadhaar at Enrolment/Update Center के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको आधार सेंटर सर्च करने के लिए state, postal pin code और search box विकल्प मिलेंगे।

Adhaar card Update

आप अपनी सुविधानुसार उनमें से एक विकल्प का चयन करके आधार सेंटर पर आसानी से जा सकते हैं। वहां जाने के बाद आपके आधार का ऑथेंटिकेशन किया जायेगा और आपसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का आवेदन लिया जाएगा। आवेदन के कुछ ही दिन बाद आपके आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। आप https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status पर जाकर अपने अपडेट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...