Sunday, 25 October 2020

अश्विन महीने के साथ खत्म होगा ये सप्ताह, इस हफ्ते के आखिरी में मनेगा शरद पूर्णिमा पर्व



हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर के आखिरी सप्ताह के साथ अश्विन महीना भी खत्म हो जाएगा। इस हफ्ते अश्विन महीने के आखिरी 7 दिन रहेंगे। जिनमें पापांकुशा एकादशी, प्रदोष व्रत और कोजागर पूर्णिमा व्रत रहेंगे। इनके साथ ही 30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा। इसके अगले दिन सूर्योदय के समय पूर्णिमा होने से पूरे दिन स्नान और दान करने से पुण्य मिलेगा। इन सप्ताह 31 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, सरदार पटेल जयंती, श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्यतिथि और राष्ट्रीय एकता दिवस भी रहेगा।
ज्योतिष के नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र बताते हैं कि इन दिनों में शुभ-संयोग बनने से खरीदारी के 4 मुहूर्त रहेंगे। पं. मिश्र के मुताबिक इस हफ्ते प्रॉपर्टी खरीदी के लिए 2 दिन विशेष मुहूर्त रहेंगे। साथ ही इन दिनों बुध, चित्रा में और शुक्र हस्त नक्षत्र में रहेगा।

26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक का पंचांग
26 अक्टूबर, सोमवार – अश्विन शुक्लपक्ष, दशमी
27 अक्टूबर, मंगलवार – अश्विन शुक्लपक्ष, एकादशी, पापांकुशा एकादशी
28 अक्टूबर, बुधवार – अश्विन शुक्लपक्ष, द्वादशी, प्रदोष व्रत
29 अक्टूबर, गुरुवार – अश्विन शुक्लपक्ष, त्रयोदशी
30 अक्टूबर, शुक्रवार – अश्विन शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, शरद पूर्णिमा
31 अक्टूबर, शनिवार – अश्विन शुक्लपक्ष, पूर्णिमा, स्नान-दान
1 नवंबर, रविवार – कार्तिक कृष्णपक्ष, प्रतिपदा

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
26 अक्टूबर, सोमवार – रवियोग
27 अक्टूबर, मंगलवार – त्रिपुष्कर योग, बुध का चित्रा नक्षत्र में प्रवेश
29 अक्टूबर, गुरुवार – सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग
30 अक्टूबर, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग
31 अक्टूबर, शनिवार – शुक्र का हस्त नक्षत्र में प्रवेश

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


This week will end with Ashwin month, Sharad Purnima festival will be celebrated in the end of this week

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/31KjShs

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...