Wednesday, 1 July 2020

7 दिन बाद रथयात्रा अपने मुख्य मंदिर पहुंची, इसे कहा जाता है बहुड़ा यात्रा, 2500 साल में पहली बार आम भक्त यात्रा में शामिल नहीं हुए



भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 7 दिन बाद फिर से अपने मुख्य मंदिर पहुंच गई है। 23 जून को भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र का रथ गुंडिचा मंदिर पहुंचा था। 7 दिन यहां रहने के बाद बुधवार को ये तीनों रथ अपने मुख्य स्थान पर पहुंचे हैं। इसे बहुड़ा यात्रा कहा जाता है।

रथयात्रा का इतिहास करीब 2500 साल पुराना है। कोरोना वायरस की वजह से पहली बार ऐसा हुआ कि रथयात्रा निकली और उसमें आम भक्त शामिल नहीं हो सके हैं। रथों को मंदिर सेवकों ने ही खींचा।

2.5 किमी की जगन्नाथ यात्रा के लिए मंदिर समिति को दिल्ली तक का सफर पूरा करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद मंदिर समिति के साथ कई संस्थाओं ने सरकार से मांग की कि रथयात्रा के लिए फिर प्रयास करें। सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं लगाई गईं। अंततः फैसला मंदिर समिति के पक्ष में आया और रथयात्रा निकाली गई। हर साल इस रथयात्रा के लिए कुल नौ दिन का उत्सव पुरी शहर में मनाया जाता है। इस बार पूरे उत्सव के दौरान आम लोगों को इन दोनों ही मंदिरों से दूर रखा गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


jagannath rath yatra reached its main temple, it is called Bahuda Yatra, due to corono virus first time in 2500 years, the common devotees did not join the yatra.

from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/3ijbb4o

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...