हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत आषाढ़ महीने के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि से होगी। लेकिन इस दिन भगवान गणेश की पूजा के साथ संकष्टी चतुर्थी व्रत भी किया जा रहा है। इसके बाद सीधे शनिवार को कालष्टमी पर भगवान भैरव की पूजा और व्रत किया जाएगा। इस पूरे सप्ताह में व्रत और त्योहार के नाम से बस ये 2 ही दिन रहेंगे। इनके अलावा कोई महत्वपूर्ण तीज-त्योहार ही नहीं है।
- ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो ये हफ्ता महत्वपूर्ण रहेगा। इस सप्ताह सूर्य और शुक्र की चाल में बदलाव होगा। लेकिन कोई ग्रह राशि नहीं बदलेगा। वहीं गुरुवार को पंचक शुरू हो रहा है। यानी ऐसे पांच दिन जिनमें मकान और लकड़ी से जुड़े कुछ खास काम करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही हर तरह के अशुभ काम से बचने की कोशिश भी करनी चाहिए।
8 से 14 जून तक का पंचांग
8 जून, सोमवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, तृतीया, संकष्टी चतुर्थी व्रत
9 जून, मंगलवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, चतुर्थी
10 जून, बुधवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, पंचमी
11 जून, गुरुवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, षष्ठी
12 जून, शुक्रवार -आषाढ़ कृष्णपक्ष, सप्तमी
13 जून, शनिवार – आषाढ़ कृष्णपक्ष, अष्टमी, कालाष्टमी
14 जून, रविवार -आषाढ़ कृष्णपक्ष, नवमी
अन्य महत्वपूर्ण दिन औरजयंती
8 जून, सोमवार – वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे
9 जून, मंगलवार – बिरसामुंडा शहीदी दिवस, वर्ल्ड ओशियन डे
14 जून, रविवार – विश्व रक्तदान दिवस
ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
8 जून, सोमवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, मृगशिरा में
9 जून, मंगलवार – शुक्र उदय, पश्चिम दिशा, वृष राशि में
11 जून, गुरुवार – रवियोग, पंचक शुरू
12 जून, शुक्रवार – रवियोग
14 जून, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग, रवियोग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
https://ift.tt/2zbS7TV
from WordPress https://ift.tt/3dT4fs9

No comments:
Post a Comment