Thursday, 29 August 2019

ख़ूबसूरत त्वचा का घरेलु उपाय जो आप नही जानते होंगे

ख़ूबसूरत त्वचा का घरेलु उपाय
आज आपको यहा मिलेगा ख़ूबसूरत त्वचा का घरेलु उपाय जो आप नही जानते होंगे। आप बिना कोई कष्ट के बहुत ही आसानी से अपने घर पर ही कर सकते है ये बेहतरीन उपाय जो आपके जीवन मे लाएगा नया निखार। तो चलिए जानते है वो SECRET ❣️



१ – नीम का तेल


अगर आपके चेहरे पर पिंपल आते रहते हैं आपको अब चिंता करने की जरुरत नहीं। रात को सोते समय प्रतिदिन अपनी नाभि में नीम के तेल की दो बूंद डालें, कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपके चेहरे के सारे पिंपल गायब होने लगे होंगे।

२ – देशी घी


चाहें आपका रंग कितना भी सांवला क्यों ना हो लेकिन प्रतिदिन आप अगर अपनी नाभि में देसी घी के दो बूंद डालना शुरू करते है तो अवश्य ही आपकी त्वचा गोरी होने लगेगी और साथ ही आपके होंठ भी एकदम से मुलायम होने लग जाएंगे।
है अगर आपके चेहरे पर पिंपल


३ – शहद


अगर आप परेशान है आपकी ड्राई स्किन से तो अब आप ये तरीका आजमा ले। उसके लिए आपको प्रतिदिन रात को अपनी नाभि में शहद की दो बूंद डालनी होगी ताकि आपकी त्वचा निखर जाए।

४ – गुलाब जल


अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो प्रतिदिन रात को गुलाब जल की दो बूंद डालें।कुछ ही दिनो मे आपके चेहरे से सारे दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे और आपकी त्वचा साफ और सुंदर दिखने लगेगी।
ख़ूबसूरत त्वचा का घरेलु उपाय आपके लिए


५ – ऑलिव ऑयल


अगर आप अपनी खूबसूरती को निखारना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन अपने नाभि में दो बूंद ऑलिव ऑयल डालें।

६ – बादाम का तेल


अपने आपमे प्राकृतिक सौन्दर्यता निखारने के लिए आप अपने चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं। ये आपके लिए काफी कारगर साबित होगा।
नाभि में डालें सिर्फ दो बूंद


७ – सरसों का तेल


अपने होंठों की खूबसूरती और चमक बढ़ाने के लिए दो बूंद सरसों का तेल आपकी नाभि में डालना काफी फायदेमंद होता है।

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...