![]() |
WhatsApp Update - Secret
|
दोस्तो WhatsApp की ये दो Update सायद ही आप जानते होंगे। आखिर में क्या है वो Secret? चलिए जानते है।
- बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें किसी को भी मैसेज ?
दोस्तो WhatsApp की ये दो Update सायद ही आप जानते होंगे। आखिर में क्या है वो Secret? चलिए जानते है।
- WhatsApp Status को चुटकियों में कैसे करें डाउनलोड ?
ये दोनों बातें यहां बहुत ही सरल तरीके से बताई गयी है। आपको जान कर आनंद होगा कि क्या सहिमे ऐसी ट्रिक है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में नंबर सेव किए बगैर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं? तो जी हां बिल्कुल है - भेज सकते है हम !!! चलिए जानते है आखिर में कैसे कर पाते है ये सब।
बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें किसी को भी मैसेज?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट ओपन करना है. इसके बाद आपको जहां आप एड्रेस डालकर कोई वेबसाइट खोलते हैं वहां पर यह लिंक api.WhatsApp.com/send?phone=number डालनी होगी.
- अब number वाली जगह पर आप सबसे पहले India का कोड +91 लगाएं और उसके बाद आप जिसे WhatsApp Massage करना चाहते है उसका मोबाइल नंबर लिख कर बस Enter कर दें. For Example आपको कुछ इसतरह से लिखना होगा।
api.WhatsApp.com/send?phone=+91XXXXXXXXXX
आप अपनी जरूरत के हिसाब से जिसे भी मैसेज भेजना चाहते हो उसका मोबाइल नंबर लिखकर Enter कर दे। इसके बाद आपके सामने मैसेज का बटन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है और इतना करते ही आप को वो सीधे WhatsApp चैट पर पहुचा देगा और वहासे आप बिना नंबर सेव किए किसीको भी मैसेज कर सकेंगे। चलिए तो अब जानते है दूसरी एक Secret Update.
WhatsApp Status को Download करे अब चुटकियों
Facebook सेभी WhatsApp एक बेहद ही कमाल का ऐप है। व्हाट्सऐप के आने के बाद लोगों की जिंदगी काफी आसान हो गई है। WhatsApp यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी बहुत बार नए-नए फीचर्स को लाती रहती है। पिछले साल कंपनी ने WhatsApp Status फीचर को जारी किया। Whatsapp status को आए एक साल बीत चुका है, ओर अभी तक इस फीचर की धूम जोरोसे बरकरार है। इस फीचर को यूजर बहुत ही पसंद करते हैं।आप जानते है कि व्हाट्सएप्प स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप ही हट जाता है। आप येभी जानते है कि स्टेटस में फोटो या वीडियो को आसानी से पोस्ट किया जा सकता है। दोस्तो केवल WhatsApp में ही नहीं, Facebook और Instagram App में भी आप आसानीसे स्टेटस फीचर लगा सकते है। Whatsapp पर हर दिन लाखों वीडियो स्टेटस पोस्ट होते रहते हैं। दोस्तों आपके करीबी लोगों द्वारा डाले गए स्टेटस को देखने के बाद आपको कभी ना कभी ऐसा तो जरूर लगा होगा कि काश मैं WhatsApp Status में नजर आ रहे फोटो या वीडियो को अपने Mobile me Download कर पाता। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी बात के बारे में बताने जा रहे हैं। इस तरीके से आप पसंदीदा WhatsApp Status को Download कर पाएंगे चुटकियों में।तओ चलिए जानते है कैसे?
छिपे हुए फोल्डर को कैसे करें अनहाइड
WhatsApp स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में छिपे .statuses फोल्डर को Unhide करना होगा। आप शायद इस बात से वाकिफ नहीं होंगे कि आप जब भी किसी Whatsapp स्टेटस पर क्लिक करते हैं तब वह अपने आप फोन में छिपे इस hide फोल्डर में स्टोर हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर में इस Hide फोल्डर से वीडियो या पसंदीदा फोटो को कैसे निकालें। .statuses फोल्डर को अनहाइड करने के लिए हैंडसट को रीबूट करने की कोई जरूरत नहीं है। File Manager के Manu बार में जाएं, वहां आपको सेटिंग्स का विकल्प मिलेगा। Settings पर क्लिक करने के बाद आपको Unhide Files का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फाइल मैनेजर में मौजूद WhatsApp फोल्डर में ले जाएगा, वहां आपको Media फोल्डर में जाना है। मीडिया फोल्डर में जातेहि आपको .statuses नाम का हिडन फोल्डर दिखाई देगा। बस इसी फोल्डर में स्टेटस वाले फोटो एवं वीडियो आपको स्टोर हुवे मिलेंगे।
दोस्तो कई ऐप्स भी है जो व्हाट्सऐप स्टेटस को डाउनलोड करके देती हैं। हम आपको बता दें कि इन ऐप्स को WhatsApp द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है, ये सब थर्ड पार्टी ऐप्स होती हैं। Google Play Store से थर्ड पार्टी App को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। ये थर्ड पार्टी ऐप्स User के डेटा को लेकर कितने सुरक्षित हैं, हम ओर आप इस बात को अछि तरह से जानते हैं। इसलिए हमने आपको आज यहां ऊपर बताए गए स्टेप को follow करने की सलाह दी है।
दोस्तो आशा रखता हूं कि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा।
तो चलिए रखता हु।
धन्यवाद !!!

No comments:
Post a Comment