अब जानिए PNR Status on Whatsapp !!!
जब आप कही बाहर जाने का प्लान कर रहे हो और वेटिंग टिकट मिल जाए तो PNR स्टेटस चेक करना झंझट वाला काम होता है। तो WhatsApp लाया है आपके लिए यह नई सेवा तो चलिए जानते हैं कैसे यूज करेंगे इसे।
आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसमें आपको Google Play Store में से WhatsApp डाउनलोड करना है WhatsApp डाउनलोड होने के बाद नीचे दी गई मेथड से आप को काम करना है
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘Dialer’ एप खोलें. अब मेकमायट्रिप का ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर 7349389104 को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड कर लें. अब लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेजें. यदि आपको पीएनआर स्टेट्स जानना है तो चैट लिस्ट में अपना पीएनआर नंबर एंटर करें. इसके बाद मेक माय ट्रिप की तरफ से आपको ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस या पीएनआर का बुकिंग स्टेटस भेज दिया जाएगा।
दोस्तो आशा रखता हूं कि आपको मेरे द्वारा दी गई माहिती जरूर फ्यूचर में काम लगेगी जब भी आप कहीं जा रहे हो और अचानक से आपको कोई भी रेलवे स्टेशन की इंफॉर्मेशन चाहिए तो आपको यहां आसानी से मिलेगी। वही सेवा को ध्यान में रखते हुए मैंने यह लेख यहां लिखा है। चलिए तो रखता हूं,
धन्यवाद ।

No comments:
Post a Comment