दोस्तों आपका स्वागत है मेरे नए छोटे Blog में जिसका नाम है Secret View जी हां यहां पर हमेशा आपको कुछ ऐसी चीज मिलेगी कुछ ना कुछ अलग सी होगी छोटी सी होगी लेकिन होगी बहुत बढ़िया आशा रखता हूं कि आपको ब्लॉग अच्छा लगे कोशिश यही रहेगी कि हर बार कुछ ऐसा चीज लेकर आऊं कुछ ऐसा चीज लिखु शायद आपको पता ना हो हमेशा कुछ नया सोचने का मेरे को अंदर से होता रहता है और वही चीज कैसे और किस तरीके से मैं Blog में डालु यह सोचता रहता हूं मेहनत करता हूं और मेहनत करने के बाद जब कुछ रिजल्ट सामने आता है मेरा और वह रिजल्ट देख कर मुझे बहुत अच्छा लगता है लगता है कि क्या यह पहले मेरे को पता क्यों नहीं था मुझे इतना टाइम क्यों लगा अगर यह चीज मैंने पहले की होती तो में कितना आगे होता दोस्तों आपको पता है यह ब्लॉग मैंने बनाए हुए कितना समय लगा वैसे तो बनाकर बहुत सालों से रखा था लेकिन काम अभी शुरु किया और बस एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और  देखो हजार के ऊपर 1 दिन का 60 - वन हंड्रेड किसी भी 16 घंटे में 200 बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह सब कैसे तो यह सब हुआ है टेक्नोलॉजी की वजह से देखो पहले लोक टाइप मशीन पर टाइप करते थे फिर उसको छपाते थे छपाने के बाद लोगों तक जाता था और फिर लोग पढ़ते थे कितनी लंबी प्रोसेस और आज मैं बोल रहा हूं बढ़िया लिखा है अपने आप हो रही है इतना ही नहीं मात्र 1 सेकंड में यह पूरा का पूरा पूरी दुनिया में फैल जाएगा 1 सेकंड में यह कैसे हुआ कैसे हो रहा है यही तो प्रूफ है आज के जमाने का आज की टेक्नोलॉजी का बहुत आगे बढ़े बहुत यह बोलो अभी तो शुरुआत है आगे-आगे देखो यह कहां पहुंचता है हमने सोचा भी नहीं होगा उससे भी कहीं ज्यादा होने वाला है बस मेरा तो यही रहेगा कि मैं मेरी यह प्रॉपर कुछ ऐसी अंजानी बातें आपके सामने रखु तो मुझे भी बहुत अच्छा लगेगा की मैंने जो बचपन में सोचा था में करने की शुरुआत कर रहा हूं और वह आगे बढ़ेगा कर पाऊंगा ऐसा मुझे लग रहा है तो दोस्तों आप मेरे ब्लॉग को हमेशा विजिट करते रहिए मैं पूरी कोशिश करूंगा इस पर ऐसे कुछ ऐसी चीजें लाने की शायद आप लोग नहीं जानते होंगे जी हां नहीं जानते होंगे हमेशा यही Secret  यहां पर आती रहेगी आपके लिए मेरे अपने लोगों के लिए तो चलिए रखता हूं
धन्यवाद .


No comments:
Post a Comment