Thursday, 4 July 2019

Whatsapp pe viral huva Fake News

Whatsapp pe viral huva Fake News


रात 11.30 से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा व्हाट्सएप? हर महीने देने होंगे 499 रुपये, जानें क्या है सच्चाई


Whatsapp pe viral huva Fake News, 

        सोशल मीडिया आज कई लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका है। और वेसेमे फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम तरह के मैसेज लोग एक-दूसरे को भेजते रहते हैं। कई बार तो हम मैसेज को बिना पढ़े ही आगे दूसरोको फॉरवर्ड कर देते हैं, जो बाद में एक अफवाह का रूप ले लेता है। इन दिनों व्हाट्सएप पर एक बडा मैसेज वायरल हुवा है कि हर रोज रात को 11.30 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक व्हाट्सएप बंद रहेगा। ओर इस मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि यदि आप इस मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करते, तो 48 घंटे के अँदर आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा और फिर उसे एक्टिवेट करने के लिए आपको 499 रुपये देने होंगे। तो आइए जानते हैं इस वीडियो के माध्यम से
की हकीकत मे सच्चाई हे कया ...

No comments:

Post a Comment

कैसे तोड़ें ? - मन और जगत के बंधन को || How to break the bond between mind and world?

श्री राम जय राम जय जय राम श्री राम जय राम जय जय राम  सच्चिदानंद भगवान की जय। सनातन धर्म की जय।  अभी-अभी आप बहुत सुंदर कथा सुन रहे थे। मेरे क...